राजनांदगांव

टास्क फोर्स समिति की बैठक
13-Mar-2023 2:45 PM
टास्क फोर्स समिति की बैठक

राजनांदगांव, 13 मार्च। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रकरणों को अनुशंसित कर संबंधित बैंक शाखाओं में प्रेषित किया गया। योजनांतर्गत बैंक शाखाओं को प्रेषित प्रकरणों में शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को अवगत कराने कहा गया है। जिससे प्रशिक्षण एवं मार्जिन मनी वितरण की कार्रवाई की जा सके।

जिन आवेदकों के प्रकरण बैंक शाखाओं में लंबित है। उन आवेदकों को बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क कर बैंक की औपचारिकताएं एवं दस्तावेज उपलब्ध कराने कहा गया है।  प्रशिक्षण की व्यवस्था के ऋण स्वीकृति की जानकारी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की जानकारी देने कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना के लिए बैंकों के माध्यम से व्यवसाय हेतु 2 लाख रूपए, सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख रुपए एवं उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख रुपए ऋण का प्रावधान है। योजनांतर्गत अधिकतम 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
 


अन्य पोस्ट