राजनांदगांव

जलालबाग उर्स कमेटी के अध्यक्ष बने शकील
12-Mar-2023 4:31 PM
जलालबाग उर्स कमेटी के अध्यक्ष बने शकील

राजनांदगांव, 12 मार्च। जलालबाग पार्रीनाला कमेटी की सदर हाजी मंसूर अंसारी के सदारत कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई बैठक में आम राय से जनाब शकील रिजवी को उर्स कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। कमेटी के नईम कुरैशी, सुहैल रिजवी, रेहान कुरैशी व साथ में शेख सलीम हफीज वारसी, आफताब अहमद, जहीर अब्बास, इरफान हनफी, जावेद अंसारी, मोहर्रम खान, पप्पू खान, दुर्गेश राजपूत, मोहसिन कुरैशी, समीर खान, खिलेन्द्र व अन्य मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट