राजनांदगांव

बूढ़ासागर के भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर नहीं होना निर्देशों का उल्लंघन-ओस्तवाल
11-Mar-2023 5:32 PM
बूढ़ासागर के भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर नहीं होना निर्देशों  का उल्लंघन-ओस्तवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मार्च। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं शहर अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से मांग करते कहा कि पूर्व भाजपा शासनकाल में पूर्व महापौर के कार्यकाल और संरक्षण में बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण के मामले में लगभग 16 करोड़ की स्वीकृति में नियम विरूद्ध कार्य करवाकर खुलेआम भ्रष्टाचार एवं कूटरचना नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते शासन को आर्थिक वित्तीय हानि पहुंचाई गई है। इस मामले में लगातार जांच की मांग की जा रही है।

श्री ओस्तवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि 25 अगस्त 2022 को सामान्य सभा में सर्वसम्मति से बूढ़ासागर के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने का प्रस्ताव पास किया गया है, लेकिन आज लगभग 6 माह से अधिक समय व्यतीत होने के बावजूद निर्देशों का पालन नहीं करना सदन की मर्याद का उल्लंघन है।

 श्री ओस्तवाल ने कहा कि  नगर निगम आयुक्त एवं निगम के कार्यपालन अभियंता द्वारा जो भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर करने के बजाय जो दबाया जा रहा है, वह कांग्रेस पार्टी के हित में नहीं है, इसलिए तत्काल इस पूरे मामले में ठोस कार्रवाई करते सामान्य सभा के निर्णय के अनुसार प्रथम दृष्टया एफआईआर दर्ज करवाई जाए। निगम आयुक्त द्वारा और यदि 7 दिनों के अंदर यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मुझे कांग्रेस पार्टी के  हित और जनहित के लिए धरना प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए।


अन्य पोस्ट