राजनांदगांव

नजूल अमला ने दो दुकानें की सील
11-Mar-2023 4:16 PM
नजूल अमला ने दो दुकानें की सील

राजनांदगांव, 11 मार्च। नगर निगम सीमा क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण की जानकारी लेकर उन्हेंं विधिवत वैध करने निगम प्रावधानों के अनुरूप नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस उपरांत अनाधिकृत निर्माण को वैध नहीं कराने पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम का नजूल अमला ने स्टेडियम रोड स्थित दुकान व हमालपारा स्थित दुकान सील करने की कार्रवाई की।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन द्वारा अनाधिकृत निर्माण को नियमितीकरण करने योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत नगर निगम में विधिवत आवेदन कर अपने अवैध निर्माण नियमानुसार वैध करा सकते हैं। योजना का लाभ देने नगर निगम द्वारा अनाधिकृत निर्माण की जानकारी लेकर, नोटिस जारी किया जा रहा है, नोटिस उपरांत भी अवैध निर्माण वैध नहीं कराने पर शुक्रवार को सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल एवं निगम का नजूल अमला अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते स्टेडियम रोड में अवनीत कौर द्वारा अवैध निर्माण कर बनाए दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार हमालपारा में दिलीप पंजवानी द्वारा अवैध रूप से निर्माण किए गए दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील करते  कहा कि अपने अवैध रूप से निर्मित आवास या प्रतिष्ठान वैध करा लें अन्यथा निगम प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट