राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारी और जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने बड़ा बयान दिया है ।
जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस सरकार में ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जो असंतुष्ट न हो, लेकिन चिकित्सा मामलों से जुड़े जूनियर डॉक्टर्स व संविदा कर्मियों की हड़ताल से न सिर्फ आम जनता को भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों में देरी से इलाज के चलते उनकी जान भी जाने का खतरा उन पर मंडरा रहा है।
मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि छोटी छोटी जांच के लिए भी लोगों को भटकना पड़ रहा है, लेकिन सरकार कोई रास्ता नहीं निकाल पा रही है। जबकि दो दिन पहले ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नर्सिंग कॉलेज के लोकार्पण के दौरान अपने बयान में कह के गए थे कि आम जनता का इलाज सरकार के लिए सर्वोपरि है और अब दो दिन के बाद वही जनता इलाज के लिए इधर से उधर भटकने को मजबूर है।
मोनू ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द कोई बीच का रास्ता निकलना चाहिए। जिससे जूनियर्स डॉक्टर्स की हड़ताल खतम हो और आम जनता की समस्या का समाधान हो। मोनू ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में हड़ताल की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वो लोग दूर-दराज क्षेत्रों से इलाज के लिए आ रहे हैं, लेकिन उनका इलाज करने वाला कोई नहीं है।
मोनू ने कहा कि इतने बड़े मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल जहां रोज सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं, वहां सीनियर्स डाक्टरों की कम संख्या भी चिंताजनक है, उस पर भी वृद्धि के लिए सरकार को सोचना चाहिए, लेकिन प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार को आम जनता के दु:ख दर्द से शायद अब कोई मतलब नहीं रह गया है।