राजनांदगांव

महिला कबड्डी में निगम की टीम प्रथम
21-Jan-2023 3:03 PM
महिला कबड्डी में निगम की टीम प्रथम

मेयर-आयुक्त ने किया खिलाडिय़ों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जनवरी। 
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 के नया रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल में 18 से 40 आयु वर्ग महिला कबड्डी में नगर निगम की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर गुरुवार को महापौर हेमा देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष ने खिलाडियों को बधाई देते उनका सम्मान किया। महापौर कक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख, आयुक्त चतुर्वेदी सहित हरिनारायण पप्पू धकेता, सतीष मसीह, भागचंद साहू, गणेश पवार, राजा तिवारी, सचिन टुरहाटे, सुदेश कुमार सिंह ने कबड्डी खिलाडियों एवं उनके कोच हेमंत सोनवानी का सम्मान किया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने ने खिलाडिय़ों को बधाई देते कहा कि हमारी महिलाओं ने कबड्डी में राज्य स्तरीय खेल में अच्छा प्रदर्शन कर विजयी होकर संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल खो-खो, कबड्डी, बिल्लस, भौरा, बाटी जो विलुप्त हो गए थे, उन खेलों को पुन: जीवित करने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला और सभी खेलों में खिलाडिय़ों ने उत्साह से भाग लेकर उन विलुप्त  खेलों को पुन: छत्तीसगढ़ में पहचान दिलाया। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि इसी प्रकार मेहनत कर प्रदेश एवं देश में संस्कारधानी का नाम रोशन करें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने शासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया गया। उक्त आयोजनों में राजनांदगांव नगर निगम की टीम सभी खेलों में भाग लेकर खेल का प्रदर्शन किए। उन्होंने कहा कि नया रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में प्रदेश के 5 संभागों के खिलाडिय़ों ने खेल का प्रदर्शन किया। जिनमें राजनांदगांव की 18 से 40 आयु वर्ग महिला कबड्डी की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन  कर रायपुर को हराकर फाईनल में विजयी रही। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों ने पारंपरिक खेलों में भी अपना जौहर दिखाकर राजनांदगांव का परचम लहराया है। इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है।
 


अन्य पोस्ट