राजनांदगांव

विधायक ने किया जिला स्तरीय युवा संसद स्पर्धा का शुभारंभ
15-Jan-2023 4:17 PM
विधायक ने किया जिला स्तरीय युवा संसद स्पर्धा का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 15 जनवरी
। संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी ने शासकीय स्वर्गीय लाल श्यामशाह महाविद्यालय मोहला में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने की। इस अवसर पर सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन संजय जैन व कलेक्टर एस. जयवर्धन, जिला शिक्षा अधिकारी मोहला- मानपुर- अं.चौकी कमल कपूर बंजारे, जनप्रतिनिधि कन्हैया राजपूत, सावित्री नेताम, प्राचार्य महाविद्यालय मोहला की विशिष्ट आतिथ्य उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में जिले के सभी महाविद्यालय को शामिल किया गया था।
जिसमें प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या 30 निर्धारित की गई थी। प्रतियोगिता में शासकीय स्व. लालश्याम शाह महाविद्यालय मोहला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संपन्न होने पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत उत्कृष्ट विधानसभा अध्यक्ष, उत्कृष्ट मुख्यमंत्री, उत्कृष्ट मंत्री, उत्कृष्ट नेता प्रतिपक्ष, उत्कृष्ट सचिव तथा उत्कृष्ट विधायक का भी चयन किया गया, जिन्हें प्रमाण पत्र के साथ ट्रॉफी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग तेजकुंवर नेताम के सौजन्य से वितरित किया गया।

 


अन्य पोस्ट