राजनांदगांव

फाईनेंस कंपनी वाले मनमाने ढंग से वसूल हैं जनता से पैसे-शमसुल आलम
15-Jan-2023 3:43 PM
फाईनेंस कंपनी वाले मनमाने ढंग से वसूल हैं जनता से पैसे-शमसुल आलम

राजनांदगांव, 15 जनवरी। जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसूल आलम ने जारी विज्ञप्ति में पुलिस प्रशासन को सचेत करते हुए कहा है कि शहर के बीचोंबीच स्थित किसी भी होटल का इस तरह का वीडियो वायरल होना नाबालिगों को रूम देने  तथा रूम के अंदर नशा परोसे जाने के ही कारण हो रहा है, जल्द ही जोगी कांग्रेस द्वारा शहर में स्थित होटलों में नाबालिगों को कमरा ना दिए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपेगी। साथ ही साथ शमसुल आलम ने फाइनेंस कंपनियों द्वारा मनमाने ढंग से लोगों से वसूले जाने वाले किस्त (पैसे) पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग को ज्ञापन देगी तथा भविष्य में विरोध प्रदर्शन भी करेगी। 


अन्य पोस्ट