राजनांदगांव

हेलमेट जागरूकता रैली 17 को
15-Jan-2023 3:13 PM
 हेलमेट जागरूकता रैली 17 को

राजनांदगांव, 15 जनवरी।  जिले में 17 जनवरी को हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इनमें जिला स्तरए तहसील स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाला जाएगी। शासकीय अधिकारी.कर्मचारी एवं जागरूक नागरिक जो नियमित रूप से हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हैंए उनका जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के अधिकारी.कर्मचारियों के साथ.साथ नागरिकगणों को हेलमेट जागरूकता रैली में शामिल होकर सडक़ दुर्घटना से होने वाली दुर्घटना को रोकने और सुगम व  दुर्घटना रहित यातायात में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की है। 


अन्य पोस्ट