राजनांदगांव

यातायात सडक़ सुरक्षा सप्ताह : दूसरे दिन 150 वाहन चालकों ने कराई जांच
13-Jan-2023 3:45 PM
यातायात सडक़ सुरक्षा सप्ताह : दूसरे दिन 150 वाहन चालकों ने कराई जांच

राजनांदगांव, 13 जनवरी। यातायात सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को शहर के महावीर चौक में नि:शुल्क नेत्र-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में वाहन चालकों का परीक्षण कराया गया।  संजीवनी 108 के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही स्काउट गाईड के छात्रों द्वारा शहर के चौक-चौराहों में पाम्पलेट बांटकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन 12 जनवरी को महावीर चौक में यातायात पुलिस द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उदयाचल आई हास्पिटल राजनांदगांव के डॉ. नीरज साहू, संगीता सलामे, सरोज यादव, राजेश जॉज, रश्मि चतुर्वेदी के सहयोग से यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस,  सउनि ललित साहू,  कुंजलाल साहू,  गैंदलाल नेताम,  शरद मसीह,  प्र. आर. मनीष सिंह, आर. कपिल श्रीवास्तव,  घनश्याम साहू,  ओमप्रकाश सिन्हा,  संदीप कुर्रे,  सुकदेव साहू,  रविशंकर झा,  नेतराम साहू स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

संजीवनी 108 के माध्यम से शहर के महावीर चौक,  जय स्तंभ चौक एवं अम्बेडकर चौक में दुर्घटना में घायलों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई। स्काउट गाईड प्रभारी मयूख श्रीवास्तव, सोमिन साहू,  अंजनी बेद की उपस्थिति में  स्काउट गाईड के छात्रो द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया। यातायात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेट द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहा महाबीर चौक, अम्बेडकर चौक,  पोस्ट ऑफिस चौक,  मानव मंदिर चौक में यातायात नियमों की जानकारी देकर आम जनता को पाम्पलेट वितरण कर समझाईस दिया गया।

समझाईश में  तीन सवारी न चले,  वाहन चलाते समय मोबाईल में बात न करे,  तेज गति से वाहन न चलाये,  पैदल यात्रि जेम्ब्रा क्रासिंग से सडक़ पार करें,  स्टॉफ  लाईन के पहले अपने वाहन कतारबद्ध होकर रेड़ सिग्नल में ग्रीन सिग्नल का इंतजार करें, ग्रीन सिग्नल होने पर ही अपने वाहन आगे बढ़ाकर अपने साईड से चले तथा नशे के हालात में कभी भी वाहन न चलाये,  सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार के लिए सुरक्षित वाहन चालन करें।


अन्य पोस्ट