राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के जूनियर खिलाड़ी वल्र्ड कप देखने 14 को जाएंगे ओडिशा
11-Jan-2023 2:18 PM
छत्तीसगढ़ के जूनियर खिलाड़ी वल्र्ड कप देखने 14 को जाएंगे ओडिशा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
ओडिशा के राउरकेला और भुनेश्वर में आयोजित एफआईएच मेंस हॉकी वल्र्ड कप 13 से 29 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। जिसमें विश्व के टॉप-16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसे देखने छत्तीसगढ़ के जूनियर बालिका व बालक हॉकी खिलाड़ी जाएंगे।

छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत 24 दिसंबर को आयोजित वल्र्ड ट्रॉफी टूर समारोह में की गई घोषणानुसार तथा हॉकी इंडिया के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के जूनियर हॉकी खिलाडिय़ों को वल्र्ड कप देखने का मौका मिल रहा है।

उक्त जानकारी देते महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के जूनियर खिलाडिय़ों को हॉकी के स्क्लिल्स व गेम पार्ट को बारीकी से समझ सकेंगे। जिससे उनके खेल में और भी निखार आए। इस उद्देश्य से  बच्चों को हॉकी का वल्र्ड कप देखने भेजा जा रहा है और यह बड़े गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को हॉकी का वल्र्ड कप देखने को मिल रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ हॉकी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हॉकी इंडिया का आभार व्यक्त किया है।
 जूनियर हॉकी खिलाड़ी 14 जनवरी को साउथ विहार एक्सप्रेस दुर्ग से राउरकेला के लिए रवाना होंगे।

वल्र्ड कप देखने जाने वाले खिलाडिय़ों में ईशा प्रजा रायगढ़, पल्लवी साहू, केशर, शीतला यादव, श्यामली राय सिमरन एवं वसुंधरा मंडावी, गीतू, मौली, पूनम देवांगन, सुधा कमारी सभी खिलाड़ी राजनांदगांव, अबिया केजू रायपुर, मनीषा साहू बेमेतरा, रेशमी चौहान कोरबा, रानी रोहिदास जांजगीर चांपा, अनिता खुशरो बिलासपुर, मंतेश्वरी लहरे बिलासपुर, मीनाक्षी उमरे बिलासपुर, आरती शेंडे मैनेजर, जयश्री हुमने कोच के रूप में शामिल हैं।

इसी तरह बालक वर्ग में मनोज कुजूर रायगढ़, तन्मय सुरन रायपुर, कमलेश कुमार कांकेर, देवेन्द्र कुमार बेमेतरा, तानिष महिलांगे कोरबा, श्रेयांश चौरसिया बिलासपुर, राजदीप राम जशपुर, समीर यादव, गुमान चमन निषाद, ओम यादव, गुलशन साहू सभी खिलाड़ी राजनांदगांव, एलवी मानिकपुरी, ओमरुद्र नामदेव, अवि मानिकपुरी सभी बिलासपुर, खेमराज सिन्हा कोच के रूप में शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट