राजनांदगांव
राजनांदगांव, 10 जनवरी। नगर निगम सीमांतर्गत सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर एवं दुकान किराया की वसूली को दृष्ष्टिगत रखते निगम कार्यालय अवकाश के दिनों में भी निगम कार्यालय के राजस्व विभाग मेें चालू रहेगा। वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर करदाताओं की सुविधा हेतु कर की राशि जमा करने समस्त अवकाश के दिनों में (26 जनवरी व होली को छोडक़र) राजस्व कार्यालय खुला रहेगा। राजस्व कार्यालय में राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सभी राजस्व उप निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित रहेंगे। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने करदाताओं से अपने बकाया कर एवं किराए की राशि का भुगतान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कर का भुगतान समय सीमा में नहीं करने पर अधिभार सहित बकाया कर की वसूली की जाएगी।


