राजनांदगांव

गंडई स्कूल के प्राचार्य सप्ताहभर से नदारद
07-Jan-2023 3:26 PM
गंडई स्कूल के  प्राचार्य सप्ताहभर से नदारद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 7 जनवरी।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अब भगवान भरोसे चलने की नीति पर चल रहा है। उक्त स्कूल की प्राचार्य बीते एक से 7 जनवरी तक बिना सूचना और लिखित आवेदन के स्कूल नहीं पहुंच रही है। ऐसे में स्कूल की शिक्षा व्यवस्था समेत अन्य कार्य पर प्रभाव पड़ रहा है। वहीं स्कूल स्टॉफ द्वारा बताया गया कि प्राचार्य लगातार शारीरिक रूप से अनफिट चल रही है। जिसका पूर्व में अनफिट का आवेदन लगाकर छुट्टी लिया गया था। इसके बाद उनके द्वारा फिट का आवेदन लगाकर पुन: पदभार लिया गया था। पदभार लेने के बाद बिना किसी सूचना या आवेदन के वह एक से 7 जनवरी तक स्कूल नहीं पहुंची और न ही किसी को पदभार दिया गया है।

इस संबंध में स्कूल के बाबू सहायक ग्रेड-3 संतोष यादव ने बताया कि स्कूल प्राचार्य संध्या पात्रीकर 1 से 7 जानवरी तक स्कूल नहीं आई है। उनके द्वारा छुट्टी लेने की बात आज 7 जनवरी को मोबाईल पर बताया गया है, पर आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में  शाला के प्राचार्य पद पर रहते लापरवाही किया जाना समझ से परे है। इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरके डडसेना ने बताया कि संबंधित स्कूल में जांच कर जांच अनुसार प्राचार्य पर समुचित कार्रवाई किया जाएगा।


अन्य पोस्ट