राजनांदगांव
खिलाडिय़ों ने किया स्कूल व प्रदेश का नाम रौशन
04-Jan-2023 2:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खेल के पांचवे दिन देश के विभिन्न प्रांतों एवं विदेशों से आए प्रतिभागी टीम अपने विपक्षी टीम से जीत हासिल कर आगे बढऩे प्रयासरत हैं।
बालक वर्ग में युवा शक्ति दिल्ली 82 अंक बनाम चैरिक इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद का 88 अंक, जीपीएस बड़ोदा 66 अंक बनाम डीपीएस रियाद का 31 अंक, ऋषिकुल हायर सेकंडरी स्कूल पानीपत 76 अंक बनाम मिलिनियम स्कूल पुने 24 अंक एवं बालिका वर्ग में ज्योति निकेतन इंगलिश मिडियम स्कूल 14 बनाम श्री कुमारन बैगलुरू का 39 अंक, सेंटफिडर स्कूल अलीगढ़ 18 अंक बनाम अतुलानंद स्कूल वाराणासी का 42 अंक प्राप्त करके अपने प्रदेश तथा शाला का नाम रोशन किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे