राजनांदगांव

सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप
02-Jan-2023 3:06 PM
सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप

डीपीएस नांदगांव का दबदबा

राजनांदगांव, 2 जनवरी। जिला प्रशासन, दिग्विजय स्टेडियम समिति एवं भारतीय खेल प्राधिकरण  के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में आए प्रतिभागी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है।
डीपीएस प्रांगण में चल रहे नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में डीपीएस राजनंादगांव का दबदबा रहा।  बालिका वर्ग में खेले गए मैचों में डीपीएस राजनांदगांव 40 अंक वनाम नवरचना हायर सेकंडरी स्कूल बडोदरा 8 अंक तथा डीपीएस राजनांदगाव 51 अंक वनाम डीपीएस हैदराबाद 23 अंक प्राप्त कर संस्कारधानी का नाम रोशन किया। बालक वर्ग में भी डीपीएस  राजनांदगाव का दबदबा रहा।

युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगाव टीम का मैच मस्कट टीम के साथ खेला जाएगा। शाला के निर्देशकगण एवं प्राचार्य निर्मला सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट