राजनांदगांव

सीएसपी इलेवन, नांदगांव पुलिस, पुलिस मुख्यालय रायपुर व दुर्ग की जीत
02-Jan-2023 2:30 PM
सीएसपी इलेवन, नांदगांव पुलिस, पुलिस मुख्यालय रायपुर व दुर्ग की जीत

पुलिस प्रशासन ने सद्भावना मैच में न्यायालय इलेवन को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित की जा रही शहीद कप राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन सीएसपी इलेवन ने यातायात पुलिस को, पुलिस प्रशासन ने न्यायालय इलेवन को, राजनांदगांव पुलिस ने 8वीं बटा. राज. को,  चौथे मैच में पुलिस मुख्यालय रायपुर ने दुर्ग पुलिस एवं अंतिम पांचवे मैच में दुर्ग पुलिस ए ने 44वीं बटा. आईटीबीपी को 6 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में जिला पुलिस द्वारा आयोजित शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन खेले गए पहले मैच में सीएसपी इलेवन ने यातायात पुलिस को 3 विकेट से पराजित किया। यातायात पुलिस पहले बल्लेबाजी करते दशरथ रजक के 44 रन के योगदान के जरिये 4 विकेट पर 87 रन बनाई थी। जिसके जवाब में सीएसपी इलेवन ने 7.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 91 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। तोरण पटेल ने 27 रन बनाया। दूसरे खेले गए सद्भावना मैच में पुलिस प्रशासन ने न्यायालय इलेवन पर 22 रन से जीत दर्ज की।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के सफल रणनीति के चलते पहले बल्लेबाजी करते 127 रन बनाए थे। जिसका पीछा न्यायालय इलेवन के बल्लेबाज नहीं कर पाए और निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई। पुलिस के बृजेश कुमार ने 30 रन की बल्लेबाजी के साथ 2 विकेट लिए। तीसरे मैच में राजनांदगांव पुलिस कप्तान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता के कुशल रणनीति के साथ मैदान में उतरी और पहले बल्लेबाजी करते 4 विकेट पर 158 रन का लक्ष्य 8वीं बटा. राज. को दिया और बटा. की टीम 60 रन पर ही ऑल आउट हो गई। पुलिस टीम राज. ने 98 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। राजनांदगांव के त्रिलोकी ने 58 रन बनाए और 4 विकेट लिए। वहीं गोपाल पटेल 42 रन का योगदान दिया।

चौथे मैच में राजधानी के पुलिस मुख्यालय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते मजबूत समझे जाने वाली दुर्ग पुलिस पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। दुर्ग पुलिस पहले बल्लेबाजी करते 8 विकेट में 115 रन बनाए थे। जिसका पीछा करने उतरी पुलिस मुख्यालय रायपुर के बल्लेबाजों ने जीत के लिए आवश्यक रन 116 रन 9.2 ओवर में 5 विकेट खोकर बना लिए। पुलिस मुख्यालय रायपुर के नोहर सिंह ने 41 रन और कमल धनकर ने 3 ओवर में 27 रन देकर दुर्ग के 5 विकेट झटके। पांचवे मैच में आईटीबीपी 44वीं बटा. ने पहले बल्लेबाजी करते 85 रन बनाये थे। जिसके जवाब में दुर्ग पुलिस ए ने संजय मनहर और श्रीनिवास राव के 23-23 रन की बदौलत 4 विकेट पर 86 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। दुर्ग के शोभित सिन्हा ने 3 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिलाई ।

खेले गए पहले मैच में तोरण पटेल सीएसपी इलेवन, दूसरे मैच में बृजेश कुमार पुलिस प्रशासन, तीसरे मैच में त्रिलोकी जिला राजनांदगांव पुलिस,  चौथे मैच में कमल धनगर पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं पांचवे एवं अंतिम मैच में शोभित सिन्हा दुर्ग पुलिस ए को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चंद्रकुमार कश्यप डीजे राजनांदगांव, अभिषेक शर्मा एडीजे राज., प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक, लखन पटले अति. पुलिस अधीक्षक, गजेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक पीटीएस, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल एवं भूपेन्द्र गुप्ता रक्षित निरीक्षक की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
 


अन्य पोस्ट