राजनांदगांव

लालबाग ने मार्निंग सीनियर ग्रुप 7-ए साईड हॉकी प्रतियोगिता का खिताब किया अपने नाम
01-Jan-2023 3:07 PM
लालबाग ने मार्निंग सीनियर ग्रुप 7-ए साईड हॉकी प्रतियोगिता का खिताब किया अपने नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
मॉर्निंग क्लब राजनादगांव द्वारा आयोजित 7- ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का समापन व फाइनल मैच पूर्व महापौर नरेश डाकलिया के मुख्य आतिथ्य व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रिका श्रीवास्तव, फिरोज अंसारी,  शिव नारायण धकेता, नीलम चंद बैद, मैकूलाल यादव, शेष नारायण श्रीवास्तव, ज्ञानचंद जैन शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डाकलिया  ने कहा कि उपस्थित सभी अतिथियों का मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि हॉकी हमारी खून मैं है, राजनंदगांव हॉकी और झांकी के नाम से पूरे देश मे जाना जाता है। मैं अपने खिलाड़ी दोस्तों से कहना चाहता हूं कि खेलने से पहले बेस्ट ऑफ लक कहते ये दुनिया के लिए एक मिसाल है, जो खिलाड़ी कभी हताश नहीं होते सभी खिलाडिय़ों को अच्छे खेल के लिए बधाई देता हूं। सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति को शुभकामनाएं  दी। अध्यक्षता करते श्री छाबड़ा ने कहा कि यहां के खिलाड़ी जो रोज  अपने दैनिक खेल को जारी रखा है उनके उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं तथा कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक प्रतियोगिता करने का भी प्रयास करेंगे। जिससे हॉकी खिलाडिय़ों को निरंतरता खेल की भावना बनाए रखे रहे।

फाईनल मैच पैंथर्स क्लब विरुद्ध लालबाग के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों के मध्य रोचक मैच देखने को मिला। दोनों ही टीम ने लगातार गोल करने का प्रयास किया, किन्तु मैच के मध्यांतर तक दोनों ही टीम गोल करने में असमर्थ रहे। मैच के मध्यांतर बाद लालबाग क्लब की टीम ने अपनी रणनीति बनाते मैच के 24वें मिनट में मनीष यादव ने गोल किया। मैच के 26वें मिनट में आशीष सिन्हा ने गोल किया और मैच के 29वे मिनट में फिर मनीष यादव ने गोल कर फाइनल खिताब पर कब्जा किया।

मुख्य अतिथि श्री डाकलिया एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण करते विजेता टीम लालबाग क्लब को विशाल ट्रॉफी व उपविजेता टीम पैंथर्स क्लब को ट्रॉफी प्रदान किया। तथा  खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा दिया गया। फाईनल मैच के निर्णायक  राजेश निर्मलकर, तरुण यादव व चंद्रहास साहू रहे तथा तकनीकी अधिकारी दिलीप रावत, कृष्णा यादव ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर  दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह,  गणेश प्रसाद शर्मा, भूषण सॉव, मनीष गौतम , आशा थॉमस अनुराज श्रीवास्तव, मृणाल चौबे,  प्रिंस भाटिया, मोहम्मद परवेज,  प्रकाश अवस्थी, नारद पंसारी, दीपक श्रीवास्तव, अनिल यादव, संजीव पटेल, शिवा चौबे,  सुखनंदन यादव, अशोक नागवंशी,  सचिन खोब्रागडे,  चंदन भारद्वाज, छोटेलाल, कृष्णा ताम्रकार,  श्यामलाल, भागवत यादव,  गुनवंत पटेल, लक्ष्मण यादव, जिमि साहू आशीष सिन्हा, सहित शहर के खेलप्रेमी जनता उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन विकास वैष्णव और आभार प्रदर्शन  फिरोज अंसारी ने किया।


अन्य पोस्ट