राजनांदगांव

राजधानी में जन अधिकार रैली 3 को
31-Dec-2022 4:00 PM
राजधानी में जन अधिकार रैली 3 को

युकांईयों ने राज्यपाल के नाम भेजा पोस्टकार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ युकां प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, सह प्रभारी इकबाल सिंह ग्रेवाल, प्रियंका सारसर के निर्देशन पर प्रदेश युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार राजनांदगांव पोस्ट ऑफिस में युवा कांग्रेसियों एवं अन्य युवाओं ने संयुक्त रूप से राज्यपाल के नाम पोस्टकार्ड भेजा। जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के आरक्षण विधेयक को लेकर अपनी मांग रखी है। राजभवन में लंबित आरक्षण विधेयक पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर करने आग्रह किया है।

युवा कांग्रेसियों ने बताया कि राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं करना एवं मामले को लंबित करने से संदेह होता है कि उनकी भूमिका एकात्म परिसर से भाजपा के नेता तय कर रहे हैं। उक्त आह्वान में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा राज्यपाल को पोस्टकार्ड कैंपेन के तहत पोस्ट कार्ड भेजकर आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने की अपील की गई एवं सहयोग प्राप्त नहीं होने पर 3 जनवरी को जन अधिकार रैली रायपुर में भारी संख्या में प्रदर्शन करने की जानकारी दी गयी। उक्त मांग को लेकर जिलेभर के युवाओं ने राज्यपाल को पोस्टकार्ड भेजा है।

प्रदेशभर की इस मुहिम में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मानव देशमुख, जिला उपाध्यक्ष ऋषि शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष गेमु कुंजाम, जिला उपाध्यक्ष एफाज खान, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, युकां शहर जिला सचिव अनूप चंद्राकर, अनिल चंद्राकर, दीपेश राजपूत, सरफराज खान,  प्रतीक अग्रवाल, राज निषाद आदि ने अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उक्त जानकारी युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा द्वारा दी गई।
 


अन्य पोस्ट