राजनांदगांव

खैरागढ़ क्षेत्र के विक्रमपुर के गुम रामविलास वर्मा की खोजबीन जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर। खैरागढ़ क्षेत्र के अंदरूनी गांव विक्रमपुर से लापता एक ग्रामीण का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने बीते शनिवार को कथित अपहरण की पुलिस में शिकायत की थी। केसीजी जिले की पुलिस मामले में पतासाजी कर रही है, लेकिन अब तक ग्रामीण बुजुर्ग के संबंध में ठोस जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक विक्रमपुर के रहने वाले 53 साल के रामविलास वर्मा शुक्रवार शाम से गायब हो गया है। परिवार के लोगों ने अपहरण होने की आशंका जताते पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि वर्मा अचानक गांव से ही गुम हो गया। परिजनों ने वर्मा के अपहृत होने का शक जाहिर किया है। केसीजी पुलिस मामले से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है।
कथित तौर पर अपहृत ग्रामीण के निजी और पारिवारिक पृष्ठभूमि को पुलिस ने जांच के दायरे में लाया है। वहीं गुम ग्रामीण के निजी जीवन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। उधर पुलिस की विक्रमपुर क्षेत्र में नजर है। पुलिस हर बिन्दुओं के जरिये जांच को आगे बढ़ा रही है। सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण के साथ लोगों के संबंध और व्यवहार को लेकर भी पुलिस को जानकारियां मिली है। खैरागढ़-छुईखदान क्षेत्र में भी कथित अपहृत व्यक्ति के संबंध में रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। बहरहाल 5 दिनों से ग्रामीण के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि पुलिस के पास अभी ठोस जानकारी नहीं होने से मामला पेचीदा हो गया है।