राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव 28 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना मेें मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत लखोली मेें बहुमंजिला आवास का निर्माण किया गया है, जहां शहर के चिन्हांकित झुग्गी क्षेत्रों में निवारत परिवारों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटित किया गया है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे बुधवार को निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर आवास योजना के सहायक नोडल अधिकारी संदीप तिवारी के नेतृत्व में शासकीय अमलों की उपस्थिति में 11 बजे से अवैध कब्जाधरियों से कब्जा किए आवासों को रिक्त कराने की कार्रवाई की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार लखोली में निर्मित आवास में अवैध कब्जाधारियों द्वारा आवास रिक्त नहीं करने पर बुधवार को आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के निर्देश पर न्यायालय तहसीलदार एवं पुलिस बल महिला व पुरूष के साथ-साथ निगम का राजस्व अमला, तकनीकी विभाग, विद्युत विभाग, अतिक्रमण तोडू दस्ता तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी टीम विभागीय अमले के साथ 304 यूनिट लखोली के एक-एक ब्लाक में तीन टीम बनाकर डीसीए ब्लॉक में एक-एक घरों में दस्तावेज की जांच कर तीन ब्लाक में निवासरत अवैध कब्जाधारियों को 7 दिवस के भीतर आवास रिक्त करने नोटिस दिया गया और जिन आवासों में लोग नहीं थे, उन आवासों में राजस्व अमले द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में शासकीय प्रक्रिया कर सील किया गया तथा उन्हें भी कब्जा हटाने 7 दिवस का समय प्रदान किया गया।
कब्जा मुक्त होने के पश्चात गरीब एवं जरूरतमद परिवार जिन्हें निगम द्वारा प्रक्रिया कर लाटरी के माध्यम से नियमत: आबंटित किया गया है, उन्हें आवास प्रदान किया जाएग।