राजनांदगांव

नाबालिग को भगाया-रेप, महाराष्ट्र से आरोपी गिरफ्तार
29-Dec-2022 3:09 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, महाराष्ट्र से आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 29 दिसंबर। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ रेप कर गर्भवती करने के मामले में आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने नडसरा नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार बसंतपुर थाना में 19 अक्टूबर 2022 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 312/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामला महिला से संबंधित होने से हालात की जानकारी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी का टॉवर लोकेशन नडसरा नागपुर महाराष्ट्र होने से पुलिस की एक टीम ने नडसरा नागपुर महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही 4 माह की गर्भवती अपहृता को भी बरामद किया गया।  

पुलिस के अनुसार आरोपी इरफान खान (20) गोलबाजार का रहने वाला है, जो नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर उससे शारीरिक संबंध निर्मित किया। जिसके चलते नाबालिग गर्भवती हुई है। प्रकरण में अपहृता नाबालिग होने से धारा 366, 376, 376(2)(छ) भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी इरफान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल करने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट