राजनांदगांव
पूजा-अर्चना के साथ दिन की शुरूआत, वृद्धों का लिया आशीर्वाद, समर्थकों ने फोडे फटाखे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व युवा नेता नीलू शर्मा के जन्मदिन पर बुधवार को उनके निवास में लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। पूजा-अर्चना के साथ श्री शर्मा ने दिन की शुरूआत की। उन्होंने बुजुर्गों और उम्रदराज लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं समर्थकों ने फटाखे फोडकर अपनी खुशी का इजहार किया। शहर के अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने भी उनके जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं भाजपा के अलग-अलग मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी प्रत्यक्ष रूप से श्री शर्मा को बधाई दी। गुलदस्ता लेकर कार्यकर्ता और अन्य लोग उनके निवास पहुंचे। राजनीतिक रूप से श्री शर्मा का हाल ही के वर्षों में सियासी कद बढ़ा है।
वह प्रदेश की राजनीति में एक चर्चित चेहरे हैं। श्री शर्मा का स्थानीय युवा वर्ग में खासा प्रभाव है। उनकी कार्यशैली बेहद लोकप्रिय रही है। विपक्ष की राजनीति कर रहे श्री शर्मा को पार्टी ने आगे बढ़ाया है। प्रवक्ता होने अलावा हाल ही में वह धमतरी जिला संगठन के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। उधर प्रदेश से लेकर स्थानीय नेताओं ने फोन और व्यक्तिगत रूप से श्री शर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दी। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
उधर शहर एवं जिलेभर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का दिनभर श्री शर्मा के निवास में आवाजाही रही। श्री शर्मा ने भी अपने जन्मदिन पर मिले संदेशों और शुभकामनाओं को लेकर आभार व्यक्त किया। शर्मा से मिलने वालों में युवा पार्षदगण भी शामिल रहे। जिसमें नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, गगन आईच, पूर्व पार्षद मिथलेश्वरी वैष्णव, कृष्णा तिवारी, गप्पू सोनकर, शरद सिन्हा, मणिभास्कर गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे।


