राजनांदगांव
जगदलपुर से सरगना पकड़ाया, वाहन भी जब्त
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। शहर से मवेशियों को चोरी करने वाले सरगना को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने चोरी हुए मवेशियों को बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जमातपारा निवासी राजेश यदु ने गत् दिनों लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 19 दिसंबर को शाम 7 बजे से 20 दिसंबर के 4 बजे के मध्य प्रार्थी की दो भैंस कीमती एक लाख रुपए तथा अन्य व्यक्ति चौखडिय़ापारा निवासी खिलावन ठेठवार की जर्सी गाय एवं बछिया कीमती करीब 50 हजार रुपए जुमला कीमती एक लाख 50 हजार रुपए की चोरी होने की रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला पशु चोरी से संबंधित होने से एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं एएसपी लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गए पशु की पतासाजी शुरू की गई, तभी आरोपी सिद्धार्थ जैन के कब्जे से 4 नग पशु दो मुर्रा भैंस कीमती एक लाख रुपए, एक जर्सी गाय, एक बछिया की कीमत 50 हजार रुपए की जब्ती किया गया।
वहीं आरोपी सिद्धार्थ जैन से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन पर बताया कि प्रकरण से संबंधित एक नग जर्सी गाय और बछिया को चोरी कर अपने सहयोगी मोहड़ निवासी खिलेश निषाद के घर छिपाकर रखे थे तथा 2 भैंस फतेह सिंह हाल के पास से 20 दिसंबर को चोरी किए एवं अपने साथी वाहन चालक दीपक सिंह राजपूत को चोरी के गाय-भैंस बिना रसीद बिल का राजनांदगांव से जगदलपुर तक छोडऩे के लिए राजी कर उक्त चारो पशु को तीनों आरोपी एक राय होकर चोरी कर मवेशियों को जगदलपुर ले जाने का साक्ष्य पाए जाने से तीनों आरोपी क्रमश: सिद्धार्थ जैन उर्फ लक्की 27 साल निवासी इंद्रा वार्ड संजय मार्केट के पास जगदलपुर, खिलेश निषद 23 साल मोहड़ एवं दीपक सिंह राजपूत 35 साल निवासी ममता नगर को 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


