राजनांदगांव
दुकान के लिए हो निर्धारित स्थान, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
26-Dec-2022 8:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। शहर के लोगों ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर जगह-जगह लगाए जा रहे मुर्गी, मछली व अंडा दुकान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों ने आयुक्त से कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से मुर्गी, मछली, अंडा का दुकान संचालन किया जा रहा है, जिससे आसपास एरिया दूषित हो रहा है। साथ ही राजनांदगांव संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है। जिसमें सभी जाति साम्प्रदाय के लोग एक साथ रहते हैं।
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि एक निर्धारित स्थान बनाया जाए। जिससे किसी भी जाति, साम्प्रदाय की भावना को ठेस न पहुंचे। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, जैनम बैद, मनीष गोलछा, सागर गोलछा, पीयूष बैद, संभव बैद शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


