राजनांदगांव

मोदी के सपने को चकनाचूर करने मेें लगे हैं मुख्यमंत्री-भारती
25-Dec-2022 7:08 PM
मोदी के सपने को चकनाचूर करने मेें लगे हैं मुख्यमंत्री-भारती

गरीबों का आवास छीनना गलत है, हमारी सरकार दिलाएगी हर गरीब को घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 दिसंबर। ग्राम रीवागहन मेें मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की चौपाल लगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामजी भारती ने ग्रामीण हितग्राहियों से विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने हितग्राहियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब को 2022 तक पक्का मकान देने की योजना बनाई, उस योजना के अंतर्गत 2018 तक अनेक हितग्राही का मकान बना, परंतु जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तब से गरीबों का आवास बनना बंद हो गया, जिस प्रकार आज मोदी ने हर गरीब को 5 किलो अतिरिक्त चावल देने की योजना बनाई, पर उसे भी राज्य सरकार कटौती कर गरीबों का अनाज भी खा गई । हम सभी भाजपा कार्यकर्ता इस सरकार को लगातार दबाव बना रहे और गरीबों को आवास दिलाने कृत संकल्पित हैं। अगर ये सरकार आवास नहीं देगी तो हमारी सरकार हर पात्र हितग्राहियों को उसका आवास एक साल में बना कर देगी। आज गांव-गांव का विकास रुक गया, ग्रामीणों ने आज बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आवास के लिए भूपेश बघेल के नाम एक फार्म भरा, जिसे आने वाले 5 जनवरी को विधानसभा स्तरीय एक आंदोलन में एसडीएम को दिया जाएगा।

इस मौके पर मनीष सोनी और जितेन्द्र गेंडरे ने भी हितग्राहियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंडल के इस अभियान के प्रभारी मनीष सोनी, सह प्रभारी जितेन्द्र गेंडरे, तकेश्चर वर्मा, कीर्तन वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट