राजनांदगांव

गुरु घासीदास ने सदैव सत्य के दीपक से समाज को किया आलोकित-छन्नी
25-Dec-2022 7:06 PM
गुरु घासीदास ने सदैव सत्य के दीपक से समाज को किया आलोकित-छन्नी

स्वास्थ्य मेला के समापन समारोह में शामिल हुईं विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 दिसंबर। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ग्राम भोलापुर में आयोजित संत गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुई। उन्होंने जैतखाम में ध्वजारोहण  करते कहा कि गुरु घासीदास एक युग पुरुष थे। उन्होंने समाज के लोगो को सत्य का दीपक दिखाया था, उनके दिखाए मार्ग पर हमें चलना चाहिए।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि जाति-पात के भेदभाव से हम सबको दूर रहना चाहिए। बाबाजी का समाज के लिए त्याग अविस्मरणीय है। उनके त्याग के ही कारण आज हम सब उनकी जन्म जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जन-जन तक पहुंचने का कार्य कर रही है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री सीधे जनता से रूबरू होकर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर रहे हैं। हमारी सरकार ने ग्राम भोलापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व भोलापुर से घुपसाल मार्ग का निर्माण करवाकर विकास की माला में नए मोती पिरोने का कार्य किया है। आने वाला समय किसानों का ही है, जहां समृद्ध किसान नित नए आयाम को स्पर्श करेगा।

कार्यक्रम में रितेश जैन, राहुल तिवारी, हेमलता बंजारे, रुखम प्रसाद पांडे, राजू सिन्हा, मीलूराम बांधे, देवधर सिन्हा, रोशन साहू, हेमलाल चतुर्वेदी, मोहितराम सिन्हा, पन्नालाल साहू, धनेश चतुर्वेदी, भोजेश चतुर्वेदी, युकेश धृतलहरे, भंवरलाल बंजारे, कार्तिकराम धृतलहरे, केआर बंजारे, भागचंद धृतलहरे, नोहर साहू के साथ साथ अन्य ग्रामीणजन व समाजिकजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट