राजनांदगांव

मुंदगांव मंडई 6 जनवरी को
25-Dec-2022 7:02 PM
मुंदगांव मंडई 6 जनवरी को

राजनांदगांव, 25 दिसंबर। ग्राम मुंदगांव तुमड़ीबोड़ में आगामी 6 जनवरी को ग्रामवासियों द्वारा मंडई का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक नाचा पार्टी ग्राम घीना जिला बालोद वालों का कार्यक्रम रखा गया है। ग्राम प्रमुख रामचंद्र यादव, संचालक नेमचंद देवांगन, सचिव त्रिभुवन सिन्हा ने जानकारी देते क्षेत्र के लोगों से उपस्थिति अपील की है।


अन्य पोस्ट