राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत गत् दिनों जिला अधिकारियों की टीम जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और स्थानीय स्तर पर समस्याएं को देखा। अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति का मुआयना किया। अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यक्रमों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाएं ग्राम पंचायतों में पहुंचे और ग्रामीणों व हितग्राहियों को इसका सीधा लाभ मिले। कलेक्टर ने कहा कि आप लोगों की सतर्कता और ग्राम पंचायतों में कर रहे भ्रमण से योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आई है, इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाइयां दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने गत दिनों जनसहभागिता और स्थानीय स्तर पर सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी और आंगनबाड़ी केंद्रों में दरी की व्यवस्था करने की अपील की थी। इसके परिणाम स्वरूप जनपद पंचायत छुरिया के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों, समाजसेवी संस्थाओं ने सामाजिक उत्तरदायित्व के इस काम में अपनी सहभागिता देते हुए सभी स्कूलों में स्मार्ट टीवी व समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए दरी की व्यवस्था की है। इसके लिए कलेक्टर ने सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी प्रकार की योजनाएं अवाधित रूप से संचालित हो और लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी खरीदी केंद्रों में पारदर्शितापूर्वक धान खरीदी हो, कहीं भी कोई शिकायत का मौका ना मिले। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत सतत रूप से गोबर खरीदी की प्रक्रिया का संचालन होने और महिला समूह को विविध प्रकार के रोजगार सृजन कार्यक्रम से जोडक़र उनका आर्थिक उन्नयन की दिशा में सार्थक प्रयास करने कहा है। राजस्व विभाग के अंतर्गत उन्होंने सभी प्रकार के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


