राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण का प्रिकॉसन डोज राजनांदगांव शहर में सात स्थलों एवं विकासखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।
कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड ने बताया कि जिले में अब तक कोविड टीकाकरण का प्रथम टीका 1377180, जो लगभग 102.9 प्रतिशत, द्वितीय डोज 1215458 जो लगभग 90.82 प्रतिशत तथा प्रिकॉसन डोज 18 वर्ष के आयु वर्ग 33104 जो लगभग 28.46 प्रतिशत कुल 1338363 डोज लगाया जा चुका है एवं वर्तमान में जिले के वैक्सीनेशन स्टोर में डोज 18160 कोवैक्सीन डोज उपलब्ध है।
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कोवैक्सीन द्वितीय डोज लगाया हो नजदीकी स्वास्थ्य टीकाकरण केन्द्र में जाकर प्रिकॉसन डोज अनिवार्य रूप से लगवाएं। 22 दिसंबर को विभागीय बैठक लेकर सीएमएचओ ने समस्त स्वास्थ्य अमले को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। साथ ही टेस्टिग सेंटर में जांच संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
कोविड- 19 जांच शहर के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, शहरी स्वास्थ्य प्राथमिक केन्द्र शंकरपुर, मोतीपुर, लखोली, दिग्विजय स्टेडियम में तथा विकासखंड में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में की जा रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि मास्क का प्रयोग करे भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे, संदेहास्पद लक्षणों में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जा कर जांच कराएं एवं छूटे हुए व्यक्ति कोवैक्सीन का प्रिकॉसन डोज अविलंब लगवाएं। विभागीय बैठक में जिला सर्विलेंस अधिकरी डॉ. बीएल तुलावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भूमिका वर्मा, एपेडिमियोलॉजिस्ट डॉ. प्रेरणा सहगल, माइक्रो बॉयोलाजिस्ट वंदना कोसरिया, जिला डाटा मैनेजर अखिलेश सिंह, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पुजा मेश्राम, सहायक नोडल अधिकारी दिलीप बारले उपस्थित थे।


