राजनांदगांव

सेवा जतन सरोकार, विकास की राह पर भूपेश सरकार - रवि
25-Dec-2022 4:02 PM
सेवा जतन सरोकार, विकास की राह पर भूपेश सरकार - रवि

राजनांदगांव, 25 दिसंबर। युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रवि साहू ने जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार सेवा जतन सरोकार की संकल्प के साथ प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने कार्य कर रही है। 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने कई आयाम से सरकार की योजनाओं से आम जनता के जीवन में खुशहाली साफ नजर आ रही है।

आगे कहा कि मुख्यमंत्री किसानों और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रहे हैं। इसमें किसानों को धान का बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य और बोनस की राशि देना महत्वपूर्ण फैसला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार 2018 में बनी, उसके बाद से 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी की जा रहा है, हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया है, उसका लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान भी देश-विदेश में है। आज हर छत्तीसगढ़ का वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है।

श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोगों के जीवन स्तर को उठाने अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिससे लोगों का जीवन स्तर भी उठ रहा है। जिसमें ऐसे बहुत से लोग हैं, जो गोबर बेच के पैसा कमाया जा रहा है। इससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया। लोगों की आमदनी बढ़ी। राजीव गांधी न्याय योजना के कारण पशुपालन की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा, दूध उत्पादन और धान का उत्पादन भी बढ़ा। दूसरी तरफ लघु उपज का संग्रहण अधिक हुआ। जिसका लाभ लोग ले रहे हैं। 

 


अन्य पोस्ट