राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। हमर बेटी हमर मान एवं अभिव्यक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छुईखदान थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम महिला स्वयं सहायता समूहो के पदाधिकारी एवं महिलाओ को लैंगिक जागरूता अभियान के तहत जानकारी दी गई।
एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में हमर बेटी हमर मान एवं अभिव्यक्ति कार्यक्रम आयोजित कर लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध किए जा रहे कार्यों को अवसर प्रदान करने एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से महिलाओं एवं विविध लिंग के व्यक्तियों को भेदभाव व हिंसा के बिना गरिमामय जीवन उपलब्ध कराने आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (डायल 112), महिला सेेल/ हेल्पडेस्क एवं एन्टी ह्युमेन ट्रैफिकिंग युनिट को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वंय सहायता समूह के साथ मिलकर इस लैंगिक जागरूकता अभियान को संचालन किए जाने के संबंध में 22 दिसंबर को थाना छुईखदान परिसर में थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित महिला सहायता समूह का जागरूकता मीटिंग लेकर अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। अभियान में साथ मिलकर काम करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘हमर बेटी हमर मान’ ‘अभिव्यक्ति एप’ एवं सायबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, यातायात नियम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर गांव की महिलाओं एवं बच्चो को इस संबंध में जागरूक करने हेतु विशेष चर्चा किया गया।


