राजनांदगांव

पट्टा दिलाने की मांग, झाड़ीखैरी के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
23-Dec-2022 4:24 PM
पट्टा दिलाने की मांग,  झाड़ीखैरी के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर।
ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते झाड़ीखैरी में जंगल जब्त जमीन पर बसे मकान, बाडी का पट्टा दिलवाने की मांग की।  जिला किसान मोर्चा महामंत्री घासीराम साहू एवं हेमसिंग निर्मलकर सरपंच के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

महामंत्री घासीराम साहू एवं हेमसिंग निर्मलकर ने  ज्ञापन सौंपते ग्राम झाड़ीखैरी में जंगल जब्त जमीन पर बसा मकान व बाड़ी का पट्टा दिलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 80-90 वर्ष से जंगल जब्त जमीन पर मकान बाड़ी बनाकर कास्तकारी करते आ रहे हैं। जिसमें लगभग 120 या 130 मकान बाड़ी बनाकर कास्ताकरी या जीवनयापन करते आ रहे हैं।

इस अवसर पर घासीराम साहू,  हेमसिंग निर्मलकर, रोहितराम पढोती, श्याम लाल मंडावी,  बाल सिंग मंडावी, रविशंकर मंडावी,  धनेशराम,  राधे शंकर, नारायण,  विपतराम,  पंचराम,  बलीराम,  दीपचंद,  जेठूराम,  कोमल,  रतन सिंग,  रामसेवक, गुमान,  रेमन,  सोनऊ,  सुकचंद,  रघुराम , चेतन,  मुकेशवर,  भैयाराम,  संतोष कुमार,  उमेश्वर,  रामप्रसाद , भगत राम, रामसहाय,  बिरसिंग,  रामकिसन,  रहानतीन, बलीराम,  मिनेश कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट