राजनांदगांव

छेड़छाड़ का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
21-Dec-2022 6:08 PM
छेड़छाड़ का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 दिसंबर। छेड़छाड़ के आरोपी को पीडि़ता की रिपोर्ट पर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को पीडि़ता ने पुलिस चौकी चिचोला में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे ग्राम बरमपुर डोंगरगढ़ निवासी अजय यादव 24 साल द्वारा घर में पानी पीने के बहाने हाथ-बांह को पकडक़र जबर्दस्ती बेईज्जत एवं गलत नियत रखते कपड़े खींचने लगा। शिकायत पर धारा 456, 354, 323 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने से तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारी एसपी  प्रफुल्ल ठाकुर,  अति पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी राम अवतार धु्रव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में 19 दिसंबर को ही आरोपी अजय यादव का पता तलाश कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर प्रकरण की गंभीरता को देखते एवं पीडि़त महिला को न्याया दिलाने त्वरित विवेचना कार्रवाई करते प्रकरण में विवेचना पूर्ण कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर अभियोग पत्र 20 दिसंबर को किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अजय यादव 24 वर्ष निवासी बरमपुर एक आदतन आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इसके पूर्व भी आरोपी के विरूद्ध चौकी चिचोला में नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर छेड़छाड़ करने एवं नाबालिग लड़कियों से गलत हरकत कर छेड़छाड़ करने व पॉक्सो संबंधी व आबकारी संबंधी अपराध दर्ज है, जो चिचोला पुलिस द्वारा पीडि़त महिला का तत्काल न्याय दिलाने हेतु उक्त आदतन आरोपी को प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड में भेजकर सम्पूर्ण विवेचना कार्रवाई कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट