राजनांदगांव

मांगों को लेकर कर्मचारी संघ डटे
02-Nov-2022 2:36 PM
मांगों को लेकर कर्मचारी संघ डटे

राजनांदगांव, 2 नवंबर। सहकारी समिति कर्मचारी संघ अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार शासन  पर दबाव बनाया जा रहा है। दो सूत्रीय मांगों के साथ बस्तर संभाग के कर्मचारी भी धरने में शामिल हो गए हैं। उनका समर्थन करने के लिए राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी तथा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की सोसायटी में संलग्न कर्मचारी भी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद राजधानी रायपुर में बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निवास में कर्मचारियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने भी उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान नांदगांव जिले से सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास से लेकर अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट