राजनांदगांव

सायबर अपराध के दुष्प्रभाव व नियमों की दी जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक आईसीयूडब्ल्यू नेहा वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक तनुप्रिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभांठा के विद्यार्थियों से मुलाकात की। विद्यार्थियों को कैरियर गाईडेंस एवं सायबर अपराध के दुष्प्रभाव व महिला संबंधित अपराध, यातायात के नियमों से अवगत कराया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने गर्मजोशी के साथ एसपी का स्वागत किया।
मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को एसपी श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अभियान ‘हमर बेटी हमर मान’ के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभाठा में बालक-बालिकाओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने, अभिव्यक्ति एप्प, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध, सायबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के डिसीप्लीन एवं यूनिफार्म की भी तारीफ किया। नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईस दी गई । सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने, अपना फोटो, आधार, ओटीपी दूसरो को शेयर न करने, किसी प्रकार की उत्पीडऩ, लैंगिक शोषण होने पर अभिव्यक्ति एप्स के माध्यम से शिकायत करने तथा यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यालय परिवार ने एसपी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) नेहा वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक राजनांदगांव तनु प्रिया, थाना प्रभारी बाघनदी निरीक्षक रामेंद्र सिंह एवं थाना स्टाफ बाघनदी, प्राचार्य सैलजा मसीह एवं अन्य प्राध्यापकगण के साथ लगभग 500 की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।