राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने इंदिरा व पटेल को किया याद
01-Nov-2022 2:39 PM
कांग्रेसियों ने इंदिरा व पटेल को किया याद

राजनांदगांव, 1 नवंबर। शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की शहादत दिवस मनाया। साथ ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनाई। कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजन कर दोनों ही नेताओं के योगदानों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री व प्रवक्ता अमित चंद्रवंशी ने बताया कि स्व. इंदिरा गांधी व स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी सभा की शुरूआत की गई। संगोष्ठी सभा को अंत्यावसायी वित्त विकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला, खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, महापौर हेमा देशमुख, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान,  शारदा तिवारी, आसिफ अली, मामराज अग्रवाल,  अशोक फडऩवीस, प्रमोद बागड़ी ने संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्तागण शामिल थे। आभार प्रदर्शन  झम्मन देवांगन ने किया।
 


अन्य पोस्ट