राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 नवंबर। राजनांदगांव पुलिस ने रोको-टोको चेक करो अभियान के तहत एक युवक को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में सूनसान स्थानों, मैदान, तालाब के पास अनावश्यक बैठने एवं घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ नर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के हमराह में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सीआर चंद्रा, उप निरीक्षक हेमवंत चंद्राकर, बी-9 पेट्रोलिंग पार्टी एवं चीता स्क्वाड स्टाफ द्वारा रात्रि में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, सुनसान इलाकों एवं गलियों में सरप्राईज पेट्रोलिंग कर चौक-चौराहों पर बैठे लोगों, आपराधिक किस्म के संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान जिला अस्पताल गौरवपथ के पास हर्ष गुप्ता 20 वर्ष निवासी चौखडिय़ापारा को चेक किया गया। उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ, जिस पर बसंतपुर थाना में अपराध क्रमांक 746/2022 धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इसी तरह सरप्राईज चेकिंग के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर घूम रहे तीन सवारी मोटर साइकिल चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5 प्रकरण में 1700 रूपए समन शुल्क लिया गया।