राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर। दीपावली त्यौहार के बाद शहर के दिग्विजय कॉलेज जाने वाले मार्ग में कचरों का अंबार लगा हुआ है। कचरों का उचित निकासी नहीं होने से दिग्विजय कॉलेज एवं मां शीतला मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को कचरों के बीच से गुजरना पड़ रहा है।
इधर शहर के कुछ इलाकों की नालियां अब भी कचरों से अटा पड़ा हुआ है। जिसके चलते नालियों से दुर्गंध आने की शिकायतें भी आने लगी है। इधर दीपावली त्यौहार के बाद सरकारी छुट्टियां चलने से जहां कुछ इलाकों की गंदगी की सफाई नहीं होने से लोगों को बदबूदार वातावरण में रहने मजबूर होना पड़ रहा है। शहर के दुर्गा टॉकिज के समीप मुक्कड़, नंदई क्षेत्र के चौक और रानीसागर किनारे व नेशनल हाईवे के कुछ इलाकों में सफाई नहीं होने से अब भी गंदगी पसरी हुई है। शहर के अधिकांश इलाकों में कचरों का उचित उठाव नहीं होने से रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।