राजनांदगांव

डीईओ ने कहा प्रतिवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 नवंबर। कोकपुर हाईस्कूल में दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर शिक्षा महकमा जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकता है। माना जा रहा है कि आज-कल में डीईओ घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी और प्रतिवेदन के आधार पर दोषी शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकते हैं।
कोकपुर में पदस्थ शिक्षक दीनूराम साहू और रोहित तारम के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। उत्तर पुस्तिका जांच के नाम पर रोहित तारम ने दीनूराम साहू की विद्यार्थियों की मौजूदगी में पिटाई कर दी। घटना से दुखी होकर शिक्षक ने रोहित तारम के खिलाफ डोंगरगांव पुलिस में शिकायत की थी।
बताया जा रहा है कि डीईओ राजेश सिंह को घटना की खबर लगी तो उन्होंने मामले की जांच शुरू की। जांच प्रतिवेदन के आधार पर वह कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस संबंध में डीईओ राजेश सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि अवकाश होने के कारण प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई नहीं की जा सकी है। आज-कल में इस पर जरूर कार्रवाई होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया था। उक्त घटना की जांच अब पूरी हो चुकी है। जांच उपरांत प्रतिवेदन आने के बाद शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। बीईओ आरएल पात्रे ने मारपीट की शिकायत होने की जानकारी मिलते ही घटना के पीछे की वजह को जाना है। बताया जा रहा है कि घटना से जनभागीदारी समिति भी नाराज है। समिति ने दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की सिफारिश की है।