राजनांदगांव

कल जिलेभर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
31-Oct-2022 3:33 PM
कल जिलेभर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तरीय निर्णायक समिति गठित

राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य के 22वें स्थापना दिवस राज्योत्सव पर कल एक नवंबर 2022 को जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत व निकाय में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कलेक्टर डोमन सिंह ने रंगोली प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय निर्णायक समिति का गठन किया है। कलेक्टर ने कहा कि राज्योत्सव के अवसर पर उल्लास के माहौल में जिलेवासी रंगोली प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अभिव्यक्त करते रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें 5 सदस्य समूह समूह शामिल हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी समूहों में से जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयन के लिए जिला स्तरीय निर्णायक समिति का गठन किया गया है। समिति में संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग रश्मि सिंह, जिला पंजीयक प्रियंका श्रीरंगे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भूमिका वर्मा एवं डीपीएसओ जिला योजना एवं सांख्यिकी कविता एनथोनी शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट