राजनांदगांव

भाजपा पार्षद दल ने तालाबंदी की दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। भाजपा नेताओं ने सोमवार को शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने की मांग पुलिस विभाग से की है। साथ ही सप्ताहभर के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी है।
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सोमवार को नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल को ज्ञापन सौंपते शहर में बढ़ रहे अपराध पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की। श्री यदु ने कहा कि शहर के हर गली-मोहल्ला में अवैध रूप से शराब, गांजा, जुआ-सट्टा और अन्य नशीली दवाईयां अवैध रूप से बिक्री की जाती है। जिससे शहर के नाबालिग प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही आए दिन शहर में अपराध बढ़ रहा है। इससे आम लोगों को घर से निकलने में भी भय बना रहता है। श्री यदु ने पुलिस से आग्रह करते कहा कि शहर में चल रहे अवैध रूप से इन नशा के सभी प्रकार की बिक्री को एक सप्ताह के भीतर रोक लगाया जाए। एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तालाबंदी किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान किशन यदु, मधु बैद, विजय राय, गगान आईच, भीषम देवांगन, मणीभास्कर गुप्ता, दुर्गेश यादव, गप्पू सोनकर समेत अन्य लोग शामिल थे।