राजनांदगांव

राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सीजीबीएसई, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से प्राप्त मेरिट विद्यार्थियों की मेरिट सूची, आवेदन पत्र प्रारूप, पात्रता के नियम, शर्ते स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://shiksha.cg.nic.in तथा छात्रवृत्ति पोर्टल schoolscholarship.cg.nic.in पर 3 नवंबर 2022 तक उपलब्ध है।
पात्र विद्यार्थियों के आवेदन भुगतान हेतु प्रमाणित कर संकलित सूची के साथ संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नया रायपुर को उपलब्ध कराने के निर्देश है। पात्र विद्यार्थियों को भुगतान मेरिट अनुसार योजना के लक्ष्य की सीमा में किया जाएगा। लक्ष्य की प्राप्ति के बाद मेरिट के शेष आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। अपात्र विद्यार्थियों के भी आवेदन भुगतान हेतु प्रमाणित कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजे गए हैं, जो उचित नहीं है। पात्र विद्यार्थियों के आवेदन भुगतान हेतु प्रमाणित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें, कि विद्यार्थी का छत्तीसगढ़ का स्थायी जाति व मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न हो तथा 12वीं के मेरिट के विद्यार्थी का महाविद्यालयीन संस्था के प्रमुख एवं प्राचार्य का प्रमाणीकृत आवेदन व महाविद्यालयीन संस्था में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र संलग्र हो।
शालाओं व विद्यार्थियों द्वारा स्वप्रमाणित समस्त आवश्यक अभिलेख के साथ अध्ययनरत संस्था के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख के प्रमाणीकरण के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन 3 नवंबर तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कक्ष क्रमांक 83 में जमा किया जाएगा।