राजनांदगांव

एमएमसी कलेक्टर ने निर्माणाधीन सडक़ का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने शुक्रवार को अंबागढ़ चौकी विकासखंड में निर्माणाधीन सडक़ बिहरीकला-दनगढ़-सोमाटोला-गोटाटोला-खडग़ांव मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने एडीबी के अधिकारी को इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र में अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में तेजी से कार्य करें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पाईप लाईन शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन पुल का भी अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि यह सडक़ राज्य मार्ग 24 तथा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 930 से जुड़ेगी। जिससे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र तक आवागमन के लिए सुविधा बढ़ेगी। 157 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन इस सडक़ की लंबाई 39.171 किलोमीटर होगी। इस सडक़ से जिले के 19 गांव बिहरीकला, पंडरीतराई, गोपिलनुचवा, घावडेटोला, अड़ेझर, खुर्सीटिकुल, दनगढ़, मुरारगोटा, सोमाटोला, आमाडूला, बोगाटोला, दुग्गाटोला, गिधाली, कंगलूटोला, गोटाटोला, घावडेटोला-2, राणाटोला, सरोली, संबलपुर, खडग़ांव जुड़ेेगे एवं आवागमन सुगम होगा। इस अवसर पर एडीबी के सब इंजीनियर राकेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।