राजनांदगांव

मानपुर के कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या
29-Oct-2022 12:29 PM
मानपुर के कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या

नक्सल वारदात का शक
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर।
मानपुर इलाके के पानाबरस के करीब एक गांव में ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व महामंत्री की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई है। नक्सलग्रस्त पानाबरस के नजदीक पीपरखार गांव के रोड़ में कांग्रेस से जुड़े युवक की लाश मिली। पेशे से मिठाई कारोबारी रोमन नेताम कल देर शाम को एक्सर साईज करने जीम जाने निकला था। देर रात तक वापस नहीं आने के बाद मृतक के भाई ने कई लोगों से संपर्क साधा, लेकिन उसका पता नहीं चला। आज सुबह हत्या की खबर परिजनों को मिली। पुलिस नक्सली वारदात और गैर नक्सल बिन्दुओं के आधार पर जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर के रहने वाले  रोमन नेताम का शव पीपरखार मार्ग में आज सुबह मिला। अज्ञात लोगों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी है। धारदार हथियार से मृतक को मारकर रास्ते में फेंक दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सत्तारूढ़ दल कांग्रेस का कार्यकर्ता है। पूर्व में वह मानपुर ब्लॉक के महामंत्री भी रहा है। वर्तमान में वह इंटक का ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में सक्रिय रहा। बताया जा रहा है कि रोमन नेताम की हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल पर पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस मृतक के पृष्ठभूमि की जांच कर रही है।

माना जा रहा है कि वारदात को नक्सल एंगल देने की भी अज्ञात आरोपियों ने कोशिश की है। इस संबंध में एमएमसी जिले के एएसपी पुपलेश पात्रे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि पुलिस हत्यारों की पतासाजी कर रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की असलियत सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि मोहला-मानपुर इलाके में नक्सलियों का उपद्रव जारी है। नक्सलियों ने पिछले दिनों दो लोगों को अलग-अलग  क्षेत्र में मौत के घाट उतार दिया है। यही कारण है कि पुलिस इस वारदात को नक्सल और गैर नक्सल दोनों बिन्दुओं को लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है।
 


अन्य पोस्ट