राजनांदगांव

एक ही परिवार के तीन सदस्य बेच रहे अवैध शराब
28-Oct-2022 1:37 PM
एक ही परिवार के तीन सदस्य बेच रहे अवैध शराब

डिलापहरी सरपंच की अगुवाई में सीएसपी से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
लालबाग इलाके के ग्राम डिलापहरी में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। शुक्रवार को सरपंच सुरेखा वर्मा की अगुवाई में तीन दर्जन से ग्रामीणों ने सीएसपी अमित पटेल से भेंट कर अवैध शराब पर शिकंजा कसने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि एक ही परिवार के सदस्य खुलेआम शराब बेच रहे हैं। जिसके चलते गांव में शाम को माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी कहा कि पूर्व में लालबाग पुलिस थाना में लिखित जानकारी दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

सरपंच का कहना है कि पिता-पुत्र मिलकर रोजाना शराब का व्यवसाय कर रहे हैं। राजनंादगांव से शराब की खरीदी कर मुनाफे के लिए गांव के नरहर वर्मा और उसके दो पुत्र नीतेश तथा भगवती वर्मा रोजाना शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। ग्रामीणों के आपत्ति करने पर तीनों 15-20 लोगों का एक गिरोह बनाकर गांव में आतंक फैला रहे हैं। जिसके चलते गांव के लोग दशहत के साये में जी रहे हैं। सीएसपी से शिकायत करने के दौरान सरपंच और ग्रामीणों ने तीनों के खिलाफ खुलकर शिकायत की है। सीएसपी ने शिकायकर्ताओं की बात सुनकर फौरन लालबाग थाना प्रभारी से चर्चा की। थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने सीएसपी के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई करने का ग्रामीणों को भरोसा दिया है।

इस दौरान उत्तमदास साहू, जयकरण वर्मा, सीता वर्मा, उत्तम वर्मा, शिव वर्मा, राजा वर्मा, उमाबाई, शांति वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, सिलोचना बाई, अलका वर्मा, जवन्तीन, धनमत, कृष वर्मा, इमेश वर्मा, शारदा, जागृति, विनय वर्मा समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट