राजनांदगांव
.jpg)
पर्स छीनने व लोहे का एंगल चोरी करने का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर। अलग-अलग दो घटना में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकडक़र जेल दाखिल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 नग मोटर साइकिल, 1650 रुपए नगद व लगभग 100 किलो चोरी का लोहा एंगल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392 भादवि व 379 भादवि अंतर्गत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया नाबालिग ने 22 अक्टूबर को तुमड़ीबोड पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे लगभग अपना इलाज कराने तुमड़ीबोड से राजनांदगांव एक्टिवा से जा रही थी कि ग्राम तुमड़ीबोड से एक मोटर साइकिल में सवार दो अज्ञात आरोपी उसका पीछा करते इंदामरा तक गए और मौका पाकर प्रार्थिया से उसका पर्स 5 हजार रुपए छीनकर भाग गए। रिपोर्ट पर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और एएसपी लखन पटले व सीएसपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी तुमड़ीबोड की टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतातलाश की गई। टीम ने तुमड़ीबोड से राजनांदगांव व डोंगरगढ़ रोड का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर मोटर साइकिल में सवार व्यक्ति संदेहास्पद लगने पर उक्त मोटर साइकिल का पता तलाश किया गया, जो डोंगरगढ़ के रितिक निषाद 20 वर्ष कश्मीरी पारा हाईस्कूल के पीछे डोंगरगढ़ का होना पाया गया। उसने पूछताछ में अपने दोस्त श्रवण कुम्हार 19 वर्ष कुम्हारपारा डोंगरगढ़ के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरंडम अनुसार प्रार्थिया के पर्स से प्राप्त 5 हजार रुपए आपस में बांटकर खाने-पीने में खर्च कर 1650 रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों को विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दाखिल किया गया है।
एक अन्य मामले में पुलिस चौकी तुमड़ीबोड थाना लालबाग जिला राजनांदगांव के अपराध क्र. 568/2022 धारा 392 भादवि में प्रार्थी दयाराम साहू 55 वर्ष निवासी ग्राम पेटेश्री द्वारा 23 अक्टूबर को तुमड़ीबोड में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 व 13 अक्टूबर की दरम्यानी रात ग्राम पेटेश्री के शासकीय गौठान में बाउंड्री में लगे 28 नग लोहे के एंगल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ग्राम मुंदगांव डोंगरगढ़ निवासी पूनम उर्फ भुरू बंधे 27 वर्ष एवं हरी बंधे 21 वर्ष तथा हिरामन टंडन 23 वर्ष से पूछताछ में मोटर साइकिल में 12 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे लोहे के कटर से काटकर पेटेश्री गौठान का एंगल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरेंडम अनुसार घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व गौठान का 15 नग लोहे का एंगल लगभग 100 किलो कीमती 5 हजार रुपए को बरामद किया गया। आरोपियों को विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दाखिल किया गया है।