राजनांदगांव

कोविड संक्रमण : परिजनों को 12 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
21-Oct-2022 10:29 PM
कोविड संक्रमण : परिजनों को 12 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 संक्रमण से 24 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 12 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत सहायता राशि संबंधित तहसीलदारों को पुर्नबंटित कर दिया गया है। तहसीलदारों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रूपए भुगतान करने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में अभी तक कोविड संक्रमण से मृत 1 हजार 429 व्यक्तियों के परिजनों को 7 करोड़ 14 लाख 50 हजार रूपए का भुगतान की स्वीकृति दी जा चुकी है।


अन्य पोस्ट