राजनांदगांव

34 छात्राओं को मिली साइकिल
21-Oct-2022 3:41 PM
34 छात्राओं को मिली साइकिल

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। शासकीय नवीन हाईस्कूल पनेका में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप निर्धन छात्राओं को साइकिल वितरण करने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदम सिंह कोठारी पहुंचे और साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर 34 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर पंकज बांधव, ठाकुरराम साहू, हेमू सोनी, शाला विकास समिति का अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, सदस्य पुष्पा उइके, सरपंच सुखूराम साहू, प्रिंसिपल आरती देवांगन और शाला परिवार स्टॉप व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट