राजनांदगांव

राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। जिला भाजपा किसान मोर्चा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के संंबंध में ध्यानाकर्षण कराया।
जिला भाजपा किसान मोर्चा ने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते कहा कि अभी हाल में हुए बेमौसम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है। वहीं किसान मोर्चा के लगातार आंदोलन के चलते सरकार एक नवंबर से धान खरीदी तो प्रारंभ कर रही है, किंतु पूर्व वर्षों में हुई बारदाने की कमी व टोकन कमी की मारामारी से किसान अत्याधिक कठिनाई का सामना करता है, इसलिए धान खरीदी के पूर्व ही सरकार बारदाने की व्यवस्था करे।
उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश के चलते धान व सोयाबीन और अन्य फसलें बर्बाद हो गई है। जिसकी तत्काल सर्वे करवाकर किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान करें। साथ ही बेमौसम बारिश से खराब फसलों का उचित सर्वे कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत जिले की किसानों को नुकसान की भरपायी कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान रमेश पटेल जिला भाजपा अध्यक्ष, सावन वर्मा, हीरेंद्र कुमार साहू, घासीराम साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।