राजनांदगांव

राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। शहर के होटल व लॉज संचालकों की पुलिस ने बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी लखन पटले ने बैठक में सभी होटल एवं लॉज में प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, लॉज में रूकने वाले प्रत्येक व्यक्ति के संबंध में रजिस्टर मेंटेन करने, होटल-लॉज में कार्यरत कर्मचारियों को पूर्ण विवरण रखने एवं वेरिफिकेशन करवाने कहा गया। इसके अलावा आगामी दीपावली त्यौहार में बड़े मिष्ठान भंडरों एवं होटलों को निर्देशित किया कि वे अपने दुकान से बाहर सडक़ पर अपना सामान न लगाएं, पार्किंग एवं प्राईवेट गार्ड की व्यवस्था करें, वहीं मिलावटी खाने का सामान जैसे नकली दूध, खोवा, घी आदि का उपयोग न करें।
मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर एएसपी लखन पटले द्वारा एसपी कार्यालय में शहर के होटल एवं लॉज संचालकों की बैठक ली। बैठक में श्री पटले ने होटल एवं लॉज में काम करने वाले व्यक्तियों के संबंध में पूर्ण विवरण, आधार कार्ड की छायाप्रति, फोटो एवं अन्य आवश्यक जानकारी थाना व चौकी में दर्ज कराने एवं वेरिफिकेशन करवाने कहा गया। होटलो में किसी प्रकार से मादक पदार्थों का विक्रय न करने। सभी होटल एवं लॉज में प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, लॉज में रूकने वाले प्रत्येक व्यक्ति के संबंध में रजिस्टर मेंटेन करने, आने व जाने का समय नोट करने, उनके मोबाईल नंबर लिखें और मोबाईल नंबर तस्दीक करें, लॉज में ठहरने वालों के आधार कार्ड से चेहरे का मिलान सूक्ष्मता से करने एवं उनके कार्यशैली पर निगरानी रखे। संदिग्ध लगने परे तत्काल संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाना व चौकी को इसकी जानकारी दें। होटल एवं लॉज में किसी प्रकार से 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कार्य पर न रखा जाए। होटल एवं लॉज में अग्निशमन यंत्र जरूर रखें। आगामी दीपावली त्यौहार मैं मिष्ठान भंडारों एवं होटलों को निर्देशित किया गया कि वे मिलावटी खाने का सामान जैसे नकली दूध, खोवा, घी आदि का उपयोग न करें। सडक़ पर अपना सामान बिक्री हेतु न लगाएं, पार्किंग एवं गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें। होटल एवं लॉज संचालक अपने पास पुलिस कंट्रोल रूम एवं अपने क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारी का मोबाईल नंबर अवश्य रखे तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल उन्हें सूचना देवे।